नई दिल्ली। तन्वी जोहरी ने वर्ष 2017 में कारमेसी की शुरूआत कर एक बड़ा कदम उठाया। तन्वी सुरक्षित, पर्यावरण-हितैषी, स्थायी और पूरी तरह से प्राकृतिक सैनिटरी नैपकिन का आइडिया लाईं और इस प्रकार महिलाओं के स्वच्छता उत्पादों के एक ब्रांड का जन्म हुआ।
पहली बार ऑनलाइन लॉन्च होने के बाद कारमेसी को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। मुख्य रूप से इस उत्पाद श्रेणी की बिक्री ऑफलाइन बाजार के माध्यम से होती है, इसलिए अपनी ऑनलाइन पहुंच बढ़ाना और सही ग्राहकों तक पहुंचना तन्वी के लिए एक बड़ी चुनौती थी। इन बाधाओं से निपटने के लिए तन्वी ने वर्ष 2017 के मध्य में अमेज़न सहेली के साथ एनरोल किया और उनके लिए अवसरों के नए द्वार खुल गए। उन्हें अमेज़न इंडिया पर अपने उत्पाद की वास्तविक क्षमता की जानकारी मिली।