नई दिल्ली। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 18.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,262 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार आने और रिटेल एवं टेलीकॉम के उपभोक्ता कारोबार में निरंतर वृद्धि की वजह से उसका मुनाफा बढ़ा है।
RIL का मुनाफा FY20 की दूसरी तिमाही में 18% बढ़ा, तीन महीने में कमाया 11,262 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ