मार्ग दुर्घटना में दो मरे एक गंभीर रूप से घायल

फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बे के समीप हाईवे पर बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो को जिला अस्पताल से कानपुर भेजा गया जहां पर एक ने और दम तोड़ दिया। तीसरा घायल जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है ।
जानकारी के अनुसार हथगांव थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 इंदिरा नगर महेश की शादी जिला मुख्यालय में किसी मोहल्ला  मे थी उसी की बारात में रोहित पुत्र रामविलास 22 वर्ष मोहित पुत्र मुन्ना 20 वर्ष तथा बृजेश रात में निमंत्रण करने आए हुए थे । बताते हैं कि रात करीब 11:00 बजे वे तीनों मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे तभी हसवा के करीब अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे रोहित की मौके पर मौत हो गई।