महासंघ का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न



भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का एक दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन सतना में संपन्न हुआ । सम्मेलन में पत्रकार हितों के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए । सम्मेलन में सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा(डब्बू भइया),  जिला पंचायत की उपाध्यक्षा श्रीमती रश्मि सिंह , नगर निगम सतना परिषद के अध्यक्ष अनिल जैसवाल , राष्ट्रीय संयोजक डॉ.भगवान प्रसाद उपाध्याय , राष्ट्रीय संरक्षक बालकृष्ण पाण्डेय , राष्ट्रीय मुख्य महासचिव सुधीर सिंह राठौर , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं. गुन्नूराम शर्मा , प्रांतीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा आदि अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किए।