नशेमन पर नशेमन इस कदर तामीर करता जा, कि बिजली गिरते गिरते आप खुद बेजार हो जाए, जी हां बचपन से ही कुछ कर गुजरने का हौसला और, कड़ी मेहनत के बल पर मनुष्य अगर चाहे तो आसमान में सुराख कर सकता है।इसी हौसले और मेहनत के बल पर सरधना के द्रोण पब्लिक स्कूल में शिक्षा ले रहे कक्षा नौ के छात्र वंश ने कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतकर अपने क्षेत्र के साथ साथ ही अपने स्कूल और शिक्षकों को सम्मान दिलाया।
16 से 17 नवंबर तक पिलखवा, में चले दूसरे यूपी स्टेट ट्रेडिशनल गेम्स एसोसिएशन कप 2019 में द्रोण पब्लिक स्कूल के कक्षा 9 वी के छात्र वंश कुमार ने कबड्डी अंडर 14 मै मे गोल्ड मेडल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके बाद स्कूल में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। इस अवसर पर स्कूलप्रिंसिपल मनोज गुप्ता ने वंश को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित करते हुए कहा कि आज द्रोण पब्लिक स्कूल क्षेत्र में शिक्षा ही नहीं अपितु अपने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को प्रत्येक क्षेत्र में सक्षम बनाने का कार्य कर रहा है समय-समय पर स्कूल के छात्र-छात्राएं। जिला और प्रदेश स्तर पर कई प्रकार के खेलों में स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं स्कूल प्रिंसिपल मनोज गुप्ता ने वंश को बधाई दी व भविष्य इसी प्रकार सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। खुशी के इस अवसर पर ब्रॉन स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साथ छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।
नशेमन पर नशेमन इस कदर तामीर करता जा, कि बिजली गिरते गिरते आप खुद बेजार हो जाए, जी हां बचपन से ही कुछ कर गुजरने का हौसला और, कड़ी मेहनत के बल पर मनुष्य अगर चाहे तो आसमान में सुराख कर सकता है